जो आंँखों के पानी में है ध्यान रहे
वो मेरी निगरानी में है ध्यान रहे
अंधकार में
डूबी-डूबी रातों की
देखा देखी
नहीं चलेगी बातों की
इक मुश्किल
आसानी में है ध्यान रहे
जो आंँखों के पानी में है...
बाज़ारों में
आज गिरावट भारी है
जीवन मूल्यों का
मिटना भी जारी है
हर रिश्ता
हैरानी में है ध्यान रहे
जो आंँखों के पानी में है...
आई घर में
छंद मुक्त हो भौतिकता
कविताओं की
नष्ट हो गई मौलिकता
जो तुलसी की
बानी में है ध्यान रहे
जो आंँखों के पानी में है...
-विनय मिश्र
No comments:
Post a Comment