भेड़ों के गले जड़ गए
मोती की चाहत में
कसमसा रहे
साथी है, कि बैठा घात में
काटेगा डैने वह रात में
उल्लू-सी निशा दृष्टि
बगुले-सा ढोंग धरे;
मौका मिल पाया क्या
हितुआई भी बिसरे;
घुसते ही जाते हैं
पुरखों के गाँव
नरकीली-शहरीली पाँत में
सीप-स्वाति बूँद बने
सागर के मध्य पड़ गए
हाथ आ गड़रियों के
भेड़ों के गले जड़ गए;
काला बाजारू 'औ
माहिर ठगिया
भरे हुए जौहरिया जात में
-राजा अवस्थी
मोती की चाहत में
कसमसा रहे
साथी है, कि बैठा घात में
काटेगा डैने वह रात में
उल्लू-सी निशा दृष्टि
बगुले-सा ढोंग धरे;
मौका मिल पाया क्या
हितुआई भी बिसरे;
घुसते ही जाते हैं
पुरखों के गाँव
नरकीली-शहरीली पाँत में
सीप-स्वाति बूँद बने
सागर के मध्य पड़ गए
हाथ आ गड़रियों के
भेड़ों के गले जड़ गए;
काला बाजारू 'औ
माहिर ठगिया
भरे हुए जौहरिया जात में
-राजा अवस्थी
No comments:
Post a Comment