September 12, 2015

कक्षा अध्यापक

मेरी कक्षा में पढ़ते हैं
बच्चे पूरे साठ
मेरे लिए सभी बच्चे हैं
नई तरह के पाठ

कुछ पाठों में भावसाम्य है
कुछ पाठों में कठिनाई है
एक पाठ बिल्कुल सीधा है
एक पाठ बिल्कुल उलझा है
इनमें कुछ सीधे निबंध हैं
संस्मरण कुछ जटिल छंद हैं

किसी पाठ में ठाठ-बाट है
किसी पाठ पर रोना आता
इन सब में हैं कुछ कविताएँ
कुछ नाटक कुछ और कथाएँ
कुछ अनबूझी हुई ॠचाएँ
कुछ पहाड़ तो कुछ सरिताएँ

मुसकाते गपियाते बच्चे
लगते हैं सब मन के सच्चे
रोज इन्हें खुलकर पढ़ता हूँ
कुछ अपने भीतर गढ़ता हूँ

नहीं सिखा पाता हूँ इनको
मैं किताब की सारी बातें
नहीं जानता कितना मुझे
पढ़ाना आता है
मुझको तो
बस इन बच्चों को
पढ़ना भाता है ।

-डा० भारतेन्दु मिश्र
[अनुभव की सीढ़ी से]

No comments:

Post a Comment