March 13, 2015

चंदा चाँदी का

माँ बच्चे के गले बाँधती
चंदा चाँदी का
चंद्रदोष से बचे पुत्र
निर्मल-शीतल मन हो
सच्चे मोती की आभा से
दिपदिप ये तन हो
हँसुली-धगुली बंधे हुए ये
बालक मटक रहे
इनमें कोई रानी का है
कोई बाँदी का

श्वास-रोग ना हो
गुस्से से छाती ना फूले
लाल हमारा बचे नज़र से
खूब फले-फूले
बालक का विद्रोह देख के
घबराती माता
बच्चे को दे रही अहिंसा-
मंतर गाँधी का

ये ही माँ का पीहर वाला
मीत पुराना है
इसीलिए परिचय बतलाती-
चंदा मामा है
इतना बड़ा कहाँ से लाए
सच्ची-मुच्ची का
माँ बच्चे को बहलाती दे
चंदा चाँदी का

-पंकज परिमल

2 comments:

  1. वाह ...बहुत खूबसूरत

    ReplyDelete
  2. संजीव वर्मा 'सलिल'8:48 AM

    लोकजीवन के चित्र उपस्थित कर पंकज जी ने मन को बाँध लिया है. माँ की ममता तर्क या सत्य नहीं कल्याण मात्र देखती है. गीत/नवगीत जब तर्क मात्र होता है तो नीरस हो जाता है, पंकज जी ने हबाव को प्रतिष्ठित कर जीवंतता साधी है.

    ReplyDelete