अपने सूखे हुए खेत
फिर पानी माँग रहे
बूढ़ों के वारिस
बच्चे ज्यों
छानी माँग रहे
बादल जी के घर में
कैसे इतनी देर हुई
फटी चादरों के कोने
ज्यों खोई हुई सुई
आसों के
यह बरस इंद्र
गुड़धानी माँग रहे
पानी माँग रहे
हम तो अपने दिन से
लंबी प्यासें साँट रहे
घर का दिया
अधसना आटा
आशें बाँट रहें
मेड़ों-से जम गए
ओंठ की
बानी माँग रहे
पानी माँग रहे
फिर पानी माँग रहे
बूढ़ों के वारिस
बच्चे ज्यों
छानी माँग रहे
बादल जी के घर में
कैसे इतनी देर हुई
फटी चादरों के कोने
ज्यों खोई हुई सुई
आसों के
यह बरस इंद्र
गुड़धानी माँग रहे
पानी माँग रहे
हम तो अपने दिन से
लंबी प्यासें साँट रहे
घर का दिया
अधसना आटा
आशें बाँट रहें
मेड़ों-से जम गए
ओंठ की
बानी माँग रहे
पानी माँग रहे
-अनूप अशेष
No comments:
Post a Comment