बाँह फैलाए खड़े,
निरुपाय, तट के वृक्ष हमओ नदी! दो चार पल,
ठहरो हमारे पास भी ।
चाँद को छाती लगा
फिर सो गया नीलाभ जल
जागता मन के अंधेरों में
घिरा निर्जन महल
और इस निर्जन महल के
एक सूने कक्ष हम
ओ भटकते जुगनुओ !
चाँद को छाती लगा
फिर सो गया नीलाभ जल
जागता मन के अंधेरों में
घिरा निर्जन महल
और इस निर्जन महल के
एक सूने कक्ष हम
ओ भटकते जुगनुओ !
उतरो हमारे पास भी ।
मोह में आकाश के
हम जुड़ न पाए नीड़ से
ले न पाए हम प्रशंसा-पत्र
कोई भीड़ से
अश्रु की उजली सभा के,
अनसुने अध्यक्ष हम
ओ कमल की पंखुरी!
मोह में आकाश के
हम जुड़ न पाए नीड़ से
ले न पाए हम प्रशंसा-पत्र
कोई भीड़ से
अश्रु की उजली सभा के,
अनसुने अध्यक्ष हम
ओ कमल की पंखुरी!
बिखरो हमारे पास भी ।
लेखनी को हम बनाएँ
गीतवंती बाँसुरी
ढूंढते परमाणुओं की
धुंध में अलकापुरी
अग्नि-घाटी में भटकते,
एक शापित यक्ष हम
ओ जलदकेशी प्रिये!
लेखनी को हम बनाएँ
गीतवंती बाँसुरी
ढूंढते परमाणुओं की
धुंध में अलकापुरी
अग्नि-घाटी में भटकते,
एक शापित यक्ष हम
ओ जलदकेशी प्रिये!
सँवरो हमारे पास भी ।
- किशन सरोज
No comments:
Post a Comment