November 6, 2023

कहो कबीरा

ठंड लगी है, सिकुड़ रहे हो
कहो कबीरा ! चादर दूँ ?
मन की पीर नही ले सकता
तन के हित क्या लाकर दूँ ?

मेरी चादर कुछ मैली है
थोडा सा सह लोगे क्या ?
अभी भोर में बहुत देर है
अपनाकर रह लोगे क्या ?
तुमसे एक जुलाहे तुम ही,
तुमको क्या बनवाकर दूँ ?

काशी में कबीर हो जाना
आज शिष्ट व्यवहार नही,
और नगर ये उलटबाँसियाँ
सहने को तैयार नहीं
सुनो कबीरा ! वहाँ न जाना
धूनी यहीं रमाकर दूँ ?

हो सकता है समय लगे
"मगहर" होने में काशी को,
कबिरा से अल्हड फ़कीर का
घर होने में काशी को 
बोलो तुम्हें कहाँ से सुख दूँ,
कहो कौनसा आदर दूँ ?

दुनिया की हालत है जैसे
धुनी रुई के फाहे की,
मगर उसे भी फिक्र नहीं है
वो भी एक जुलाहे की ?
जटिल पहेली पूछी साधो !
मैं कैसे सुलझाकर दूँ ?

-चित्रांश वाघमारे

1 comment:

  1. Anonymous9:34 PM

    वाह । अत्यंत रोचक एवं प्रभावशाली गीत।

    ReplyDelete