December 21, 2015

बाँसुरी बजाना नहीं

बाट-बाट मुरझे कचनार
बाँसुरी बजाना नहीं

आँगन में मसले हैं
कदम-कदम फूल
पलकों पर बिछे हुए
सदियों के शूल
राह-राह चलते बटमार
चाँदनी उगाना नहीं

शब्द-शब्द जगा रहे
जादू के महल
लोग जड़े पत्थर-से
कौन करे पहल
गाँव-गाँव जगे गुनहगार
सीटियाँ बुलाना नहीं

शहरों से पूछ रहा
पता वही आदिम
साँपों-सा फन काढ़े
ताक रहा खादिम
पाँव-पाँव सटते गुफ्तार
झाँड़ियाँ उगाना नहीं

-रामनरेश पाठक

(गीत वसुधा से साभार)

1 comment:

  1. आदरणीय व्योम जी आभार आपका ..क्या सुन्दर नवगीत प्रस्तुत किया श्रद्धेय रामनरेश पाठक जी के । कथ्य की गहनता और शब्दों का सर्द प्रवाह ।।अद्भुत ।।

    ReplyDelete