June 26, 2014

झील में फिर खिल उठा जलजात कोई



प्रकृति ने भेजी है
फिर सौगात कोई
झील में फिर खिल उठा
जलजात कोई

सुबह का सूरज
सुनहरी धूप लेकर
गात चूमें
रश्मियों का रूप लेकर
ओस की बूँदें
ढुलकती मोतियों सी
और खेले उनसे
पुरईन पात कोई

भोर का तारा
अभी भी झांकता है
जलज से दूरी
गगन की नापता है
चाहता है आज
जी भर देखना उसको
कर न पाया कुछ
अभी तक बात कोई

 - डॉ. प्रदीप शुक्ल
(फेसबुक नवगीत समूह से)

1 comment:

  1. वाह्ह्ह् ... बहुत ही सुन्दर नवगीत आदरणीय प्रदीप शुक्ल जी।
    बधाई आपको!

    ReplyDelete