December 6, 2011

हम बबूल हैं

हम बबूल हैं
पर अच्छे हैं
कठिन परिस्थिति में भी अपने
सीने तान खड़े रहते हैं

ऊसर बंजर में भी उगना
उगने पर हँस हँस कर बढ़ना
है विशिष्ट गुणधर्म हमारा
वेद पुराण सभी कहते हैं

नख से शिख तक उपयोगी हैं
निर्विकार हैं हम योगी हैं
मौसम बेमौसम हो फिर भी
फूला और फला करते हैं

दृढ़ता में औरों से आगे
निर्धन की कथरी के तागे
पुरवा चले, चले पछुवाई
हिलें न पाँव अडिग रहते हैं

-शीलेन्द्र कुमार सिंह

2 comments:

  1. भावों से नाजुक शब्‍द......बेजोड़ भावाभियक्ति....

    ReplyDelete
  2. अद्भुत बिम्बात्मकता व सहजता है शीलेन्द्र भैया के इस नवगीत में। इसी भारतीय प्रवृत्ति के कारण हम तमाम अभावों के बीच भी हर सर्वे में दुनिया की एक खुशहाल कौम के तौर पर पाए जाते हैं।

    ReplyDelete