भरी भीड़ में एकाकी हम
बने हुए अपवाद
खोज रहे हैं दायें
रिश्तों की बुनियाद
बने हुए अपवाद
खोज रहे हैं दायें
रिश्तों की बुनियाद
बूढ़े अनुभव जंग लगे-से
काम नहीं आये
थके-थके से देखे हमने
जीवन के साये
संवादों में उगे अचानक
संशय औ॔ अवसाद
काम नहीं आये
थके-थके से देखे हमने
जीवन के साये
संवादों में उगे अचानक
संशय औ॔ अवसाद
भाषा की हलचल
बंदर की मानिंद कर रहे
सब की सभी नकल
एक टिटहरी पढ़ती जाती
अधकचरा अनुवाद
जंगल भर में गहमागहमी
खोज रहे हैं दायें
रिश्तों की बुनियाद
रिश्तों की बुनियाद
-अश्वघोष
बहुत सुन्दर नवगीत है।
ReplyDelete