June 2, 2011

करघा व्यर्थ हुआ

करघा व्यर्थ हुआ
कबीर ने
बुनना छोड़ दिया

काशी में
नंगों का बहुमत
अब चादर की
किसे ज़रूरत
सिर धुन रहे कबीर
रुई का
धुनना छोड़ दिया ।

धुंध भरे दिन
काली रातें
पहले जैसी
रही न बातें
लोग काँच पर मोहित
मोती
चुनना छोड़ दिया ।

तन-मन थका
गाँव-घर जाकर
किसे सुनायें
ढाई आखर
लोग बुत हुए
सच्ची बातें
सुनना छोड़ दिया ।
करघा व्यर्थ हुआ
कबीर ने
बुनना छोड़ दिया ।

-त्रिलोक सिंह ठकुरेला

3 comments:

  1. बहुत सुंदर नवगीत।

    ReplyDelete
  2. अच्छे नवगीतों के प्रकाशन की
    एक और जगह पाकर प्रसन्नता हुई!
    --
    इस नवगीत की तो बात ही निराली है!

    ReplyDelete
  3. प्रिय व्योम जी,
    एक बहुत अच्छा नवगीत। साधुवाद स्वीकारें ’व्योम’ जी इस सुन्दर प्रस्तुति के लिए- भाई त्रिलोक ठकुरेला जी को भी मेरी ओर से हार्दिक साधुवाद!
    आपकी ब्लाग-पत्रिका हेतु मैंने मई के प्रारंभ में दो नवगीत भेजे थे ई-मेल से- आपके एस.एम.एस. सन्देश के उत्तर में। आशा है आपको रुचे होंगे।
    स्नेह-नमन!
    कुमार रवीन्द्र

    ReplyDelete