सीमाओं में कहाँ बँधा है
प्रतिभाओं का तार
गगन के जाना जिनको पार
लिए हाथ में श्रम की लाठी
रच लेते ये नव परिपाटी
सपने आसमान के लेकिन
पाँव तले रहती है माटी
अपनी कूवत से कर लेते
सात समंदर पार
गगन के जाना जिनको पार
चाँद तोड अमृत निचोड़ लें
बरसाती जलधार मोड़ दें
टूटे हुए शिकारे-कश्ती
जब चाहें, ये उन्हें जोड़ लें
पाँव वक़्त के सिर पर
रखने को हरदम तैयार
गगन के जाना जिनको पार
ये संघर्षों का प्रतिफल हैं
महाउदधि में मीठा जल हैं
नैराश्यों के बियाबान में
एक मात्र ये ही सम्बल हैं
ये प्रलयी अंधड़ के आगे
भरते हैं हुंकार
गगन के जाना जिनको पार
-सोनम
प्रतिभाओं का तार
गगन के जाना जिनको पार
लिए हाथ में श्रम की लाठी
रच लेते ये नव परिपाटी
सपने आसमान के लेकिन
पाँव तले रहती है माटी
अपनी कूवत से कर लेते
सात समंदर पार
गगन के जाना जिनको पार
चाँद तोड अमृत निचोड़ लें
बरसाती जलधार मोड़ दें
टूटे हुए शिकारे-कश्ती
जब चाहें, ये उन्हें जोड़ लें
पाँव वक़्त के सिर पर
रखने को हरदम तैयार
गगन के जाना जिनको पार
ये संघर्षों का प्रतिफल हैं
महाउदधि में मीठा जल हैं
नैराश्यों के बियाबान में
एक मात्र ये ही सम्बल हैं
ये प्रलयी अंधड़ के आगे
भरते हैं हुंकार
गगन के जाना जिनको पार
-सोनम
No comments:
Post a Comment